चीन में रिलीज की जाएगी अक्षय की फिल्म गोल्ड

बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ी नाम से मशहूर अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड अब चीन में 13 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म की टीम के सभी लोगों ने इसके चीन में रिलीज होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। रीमा कागती के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत में 15 अगस्त, 2018 को रिलीज हुई थी। फिल्म गोल्ड की कहानी सच्ची घटना पर आधरित है। फिल्म में भारत द्वारा 1948 के लंदन ओलिंपिक में शानदार जीत हासिल करने के गौरवशाली क्षण को दिखाया गया है। गोल्ड में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, कुनाल कपूर, विनीत कुमार सिंह और अमित साध भी ने काम किया है। इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है। 


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
दिल्ली और नोएडा से पहले हरियाणा के रेवाड़ी में भी घने बादल छाए थे। मौसम विभाग ने पहले ही 25 और 26 मार्च को बारिश की संभावना जताई थी। हालांकि मंगलवार सुबह से ही आसमान में धूप निकली थी।
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लग्जरी होटल जैसी सुविधाओं की चर्चा है। वायरस के इन्फेक्शन से ठीक हुए 45 साल के रोहित दत्त ने रविवार के जानकारी दी है कि जैसा कि मैंने सरकारी अस्पताल का हाल सोचा था सफदरजंग का आइसोलेशन वार्ड वैसा नहीं था। बल्कि वो किसी लग्जरी होटल से कन नहीं कहा जा सकता। वहां के स्टाफ ने काफी साफ सफाई मेनटेन की हुई थी। हर जगह सफाई थी और चादरें दिन में दो बार बदली जा रही थीं।
दिल्ली की आजादपुर मंडी में फुल बॉडी सैनिटाइज मशीन की शुरूआत की गई। गोपाल राय ने कहा, 'एहतियात के तौर पर आजादपुर मंडी के दोनों गेट में फुल बॉडी सैनिटाइज टनल की व्यवस्था की गई है जिसमें सोडियम हाईड्रोक्लोराइड का उपयोग किया गया है। इसे आईआईटी दिल्ली के तरफ से विकसित किया गया है'। गोपाल राय ने आगे कहा कि, एक मशीन की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए है, एक-दो दिन की निगरानी के बाद इसे सभी मंडियों में लगाया जाएगा। इसका 1000 लीटर का टैंक है, जिसमें 100 लीटर में 5 लीटर सोडियम हाईड्रोक्लोराइड मिक्स किया जा रहा है जिसके माध्यम से सैनिटाइज किया जा रहा है।
दिल्लीः 5911 में से 104 गंभीर सांस रोगी मिले कोरोना पॉजीटिव, आईसीएमआर ने कराई थी जांच
अध्ययन के अनुसार गुजरात से 792, तमिलनाडू से 577, महाराष्ट 553 और केरल से 502 गंभीर श्वास रोगियों के सैंपल जांचे गए थे। महाराष्ट के आठ, पश्चिम बंगाल के छह और तमिलनाडू व दिल्ली के पांच जिलों में भर्ती मरीजों में संक्रमित मिले हैं। 104 संक्रमित मरीजों में एक मरीज हाल ही में विदेश यात्रा करके वापस लौटा था। जबकि दो मरीज संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजीटिव हुए। जबकि 40 मरीजों में संक्रमण न तो विदेश से आए किसी व्यक्ति से आया और न ही किसी के संपर्क में आने से आया।