देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों के कैंपस में बीते 5 सालों में 50 छात्रों की मौत हुई है। इनमें से अधिकतर छात्रों ने सूसाइड किया था

देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों के कैंपस में बीते 5 सालों में 50 छात्रों की मौत हुई है। इनमें से अधिकतर छात्रों ने सूसाइड किया था और ज्यादातर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का केस दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा 14 छात्रों की मौत आईआईटी गुवाहाटी में हुई, जबकि आईआईटी मद्रास और आईआईटी बॉम्बे में 7-7 छात्रों की कैंपस में मौत हुई।


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने संसद एनके प्रेमचंद्रन के सवाल के जवाब में यह बात कही। द रिवॉलूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद ने आईआईटी मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ की आत्महत्या से जुड़ा एक सवाल पूछा था, जिसके जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्री ने यह बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें कई सांसदों से इस संबंध में ज्ञापन मिला है कि फातिमा की सूसाइड से जुड़े मामले की जांच कराई जानी चाहिए।


बता दें कि आईआईटी कैंपसों में आत्महत्या के बढ़ते मामलों को लेकर मानव संसाधन मंत्रालय ने 6 साल पहले आईआईटी कानपुर के पूर्व चेयरमैन एम. आनंदकृष्णन के नेतृत्व में एक कमिटी का गठन किया था।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
दिल्ली और नोएडा से पहले हरियाणा के रेवाड़ी में भी घने बादल छाए थे। मौसम विभाग ने पहले ही 25 और 26 मार्च को बारिश की संभावना जताई थी। हालांकि मंगलवार सुबह से ही आसमान में धूप निकली थी।
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लग्जरी होटल जैसी सुविधाओं की चर्चा है। वायरस के इन्फेक्शन से ठीक हुए 45 साल के रोहित दत्त ने रविवार के जानकारी दी है कि जैसा कि मैंने सरकारी अस्पताल का हाल सोचा था सफदरजंग का आइसोलेशन वार्ड वैसा नहीं था। बल्कि वो किसी लग्जरी होटल से कन नहीं कहा जा सकता। वहां के स्टाफ ने काफी साफ सफाई मेनटेन की हुई थी। हर जगह सफाई थी और चादरें दिन में दो बार बदली जा रही थीं।
दिल्ली की आजादपुर मंडी में फुल बॉडी सैनिटाइज मशीन की शुरूआत की गई। गोपाल राय ने कहा, 'एहतियात के तौर पर आजादपुर मंडी के दोनों गेट में फुल बॉडी सैनिटाइज टनल की व्यवस्था की गई है जिसमें सोडियम हाईड्रोक्लोराइड का उपयोग किया गया है। इसे आईआईटी दिल्ली के तरफ से विकसित किया गया है'। गोपाल राय ने आगे कहा कि, एक मशीन की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए है, एक-दो दिन की निगरानी के बाद इसे सभी मंडियों में लगाया जाएगा। इसका 1000 लीटर का टैंक है, जिसमें 100 लीटर में 5 लीटर सोडियम हाईड्रोक्लोराइड मिक्स किया जा रहा है जिसके माध्यम से सैनिटाइज किया जा रहा है।
दिल्लीः 5911 में से 104 गंभीर सांस रोगी मिले कोरोना पॉजीटिव, आईसीएमआर ने कराई थी जांच
अध्ययन के अनुसार गुजरात से 792, तमिलनाडू से 577, महाराष्ट 553 और केरल से 502 गंभीर श्वास रोगियों के सैंपल जांचे गए थे। महाराष्ट के आठ, पश्चिम बंगाल के छह और तमिलनाडू व दिल्ली के पांच जिलों में भर्ती मरीजों में संक्रमित मिले हैं। 104 संक्रमित मरीजों में एक मरीज हाल ही में विदेश यात्रा करके वापस लौटा था। जबकि दो मरीज संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजीटिव हुए। जबकि 40 मरीजों में संक्रमण न तो विदेश से आए किसी व्यक्ति से आया और न ही किसी के संपर्क में आने से आया।